किसे कहते हैं एक कवि
कौन होता है एक कलाकार
क्या होती है इनकी पहचान
क्या ये जन्म से ही ऐसे होते हैं
या फिर कर्म बनता है इन्हें
मैं क्या हूँ , शायद कोशिश
कर रहा हूँ कुछ
बनने की इनमे से , पर पता नहीं
क्यों एक डर है मन में
चुप हो कर, छिप कर
लिखना चाहता हूँ मैं
मेरी जगह ही क्या है इस नयी
दौड़ती भागती तरक्की करती
रंगीन दुनिया में कौन पढ़ेगा
बेरंग, बिना स्याही की बातें
वही तो होता है एक कलाकार
काश मैं भी ऐसा होता काश
कौन होता है एक कलाकार
क्या होती है इनकी पहचान
क्या ये जन्म से ही ऐसे होते हैं
या फिर कर्म बनता है इन्हें
मैं क्या हूँ , शायद कोशिश
कर रहा हूँ कुछ
बनने की इनमे से , पर पता नहीं
क्यों एक डर है मन में
चुप हो कर, छिप कर
लिखना चाहता हूँ मैं
मेरी जगह ही क्या है इस नयी
दौड़ती भागती तरक्की करती
रंगीन दुनिया में कौन पढ़ेगा
बेरंग, बिना स्याही की बातें
वही तो होता है एक कलाकार
काश मैं भी ऐसा होता काश
No comments:
Post a Comment