न्याय की खोज
न्याय की खोज अब पूरी हो चुकी
रोजाना दिए जाने वाले दिलासों में
महिलाओं को दिए गए आश्वाशन
दलितों को दिए जा चुके आरक्षण
पिछड़ों को भेंट किये गए प्रतिनिधित्व
अल्पसंख्यकों को दिए गए संवैधानिक प्रावधान
यूरोप में विकसित न्याय के सिधांत
भारत में कॉलेजों में दिए व्याख्यान
नेताओं की रैली में ऊँची आवाज में आव्हान
क्या अब भी बाकि है कुछ देने को
न्याय इसी को तो कहते हैं
दे तो दिया न्याय, अब और क्या दें
सुनो, अब पूरी हो चुकी न्याय की खोज.
No comments:
Post a Comment